दान (Donation)
Home / Classes
दान करें – पुण्य के सहभागी बनें
दयोदय जीवदया एवं साधना केन्द्र समिति, भोपाल (मध्यप्रदेश) एक वैधानिक, पंजीकृत संस्था है, जो मध्यप्रदेश सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1973 के अंतर्गत पंजीकृत है।
🔹 पंजीकरण क्रमांक: 01/01/01/32973/17
संस्था को भारत सरकार द्वारा आयकर अधिनियम की धारा 12AB/ 80G के अंतर्गत दान पर आयकर में छूट प्राप्त है।
साथ ही, संस्था को CSR (Corporate Social Responsibility) गतिविधियों हेतु रजिस्ट्रेशन संख्या: CSR00082155 के साथ प्रमाणित किया गया है।
🙏 दान की प्रमुख विधाएं
आप निम्नलिखित धर्मार्थ कार्यों में अपनी श्रद्धा एवं सामर्थ्य अनुसार योगदान देकर पुण्य के भागी बन सकते हैं:
📚 1. शिक्षा दान
गुरुकुल के विद्यार्थियों की शिक्षा, जीवन कौशल और संस्कार निर्माण हेतु सहायता करें। यह राष्ट्र निर्माण की नींव है।
🐄 2. गौ सेवा (गौशाला दान)
गुरुकुल की गौशाला में निवासरत गौमाताओं के संरक्षण, आहार एवं चिकित्सा हेतु योगदान करें।
गौसेवा – सर्वोत्तम सेवा मानी जाती है।
🍽️ 3. प्रसादम् (भोजन व्यवस्था) दान
गुरुकुल में अध्ययनरत छात्रों, आगंतुकों एवं साधकों को निःशुल्क भोजन प्रदान करने हेतु सहयोग करें।
“अन्नदान महादान” – इस परंपरा को आगे बढ़ाएं।
👦 4. छात्र सहायता निधि
ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी शिक्षा जारी रखने हेतु आर्थिक सहायता दें।
🌳 5. वृक्षारोपण एवं पर्यावरण दान
गुरुकुल परिसर एवं आस-पास की हरियाली बढ़ाने हेतु पौधारोपण, देखरेख एवं पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।
⚙️ 6. अन्य दान
खेल-कूद सामग्री
भवन निर्माण एवं संधारण
धार्मिक आयोजन एवं पूजा क्रियाकलाप
अभिषेक एवं शांतिधारा (जैन मंदिर हेतु)
📅 7. एक दिन के गुरुकुल खर्च का दान
आप एक दिन के लिए गुरुकुल की संपूर्ण व्यवस्था (भोजन, प्रसाद, संचालन आदि) का दान कर सकते हैं।
यह दुर्लभ पुण्य अवसर है, जिसमें आप सैकड़ों विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।
📞 संपर्क करें एवं सहभागी बनें
🙏 आपका प्रत्येक सहयोग भारत की सांस्कृतिक और नैतिक पुनरुत्थान की दिशा में एक मजबूत कदम है।
इस पावन कार्य में सहभागी बनने के लिए हम आपका हृदय से स्वागत करते हैं।
📍 स्थान: गोलकुण्डा रोड, कोल्हुखेड़ी, इमला पुलिस चौकी के पास, बैरसिया रोड, भोपाल – 463101
📱 मोबाइल: 9009631008, 7999646061
📧 ईमेल: brvinay1972@gmail.com
“True education is not just about learning—it is about awakening the soul. Let every child discover their inner light through values, discipline, and wisdom. When character leads knowledge, Bharat doesn’t just grow—it shines.” _Br.Vinay Sagar (Bhaiya ji)
🏦 दान खाता विवरण (Bank Details)
बैंक का नाम: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
शाखा: बैरसिया रोड, भोपाल,462001
खाता संख्या: 6014002100003863
IFSC कोड: PUNB0601400
📜 प्राप्त प्रमाणपत्र
हर दानदाता को उसकी दान राशि के अनुसार 80G आयकर छूट प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र ईमेल या व्हाट्सएप द्वारा भेजा जाएगा।
🌟 राष्ट्र और संस्कृति के इस यज्ञ में दें आहुति
श्री विद्या सागर गुरुकुलम् शिक्षा, संस्कृति, संस्कार और आत्मनिर्भरता का संगम है।
आपका योगदान एक विद्यार्थी, एक परिवार, और राष्ट्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखता है।
🪔 “जहाँ सेवा है, वहीं सच्चा धर्म है।”