श्री विद्या सागर गुरुकुलम् – प्रवेश प्रक्रिया

Home / Single Class

श्री विद्या सागर गुरुकुलम्, भोपाल (म.प्र.) स्थित एक आवासीय शिक्षण संस्थान है, जो भोपाल शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर, प्राकृतिक हरियाली, शांति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण में स्थित है। यहाँ विद्यार्थियों को औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक गणित, ज्योतिष विज्ञान, संस्कृत एवं प्राकृत भाषा, गौपालन, संगीत कला, हथकरघा, कृषि, शस्त्र और शास्त्र विज्ञान की विविध पारंपरिक विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे वे न केवल शिक्षित, बल्कि संस्कारित, आत्मनिर्भर और भारतीय संस्कृति के सच्चे वाहक बन सकें।

📝 प्रवेश प्रक्रिया

गुरुकुल में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को एक विशेष चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है, जो निम्न आधारों पर आधारित होती है:

  • बौद्धिक स्तर (IQ लेवल)

  • शारीरिक स्वास्थ्य

  • कुंडली एवं प्रकृति का मूल्यांकन

👉 जाति या समुदाय के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। प्रत्येक बालक जो ज्ञान, सेवा, और साधना की भावना रखता है, वह गुरुकुल में प्रवेश हेतु पात्र है।


प्रवेश के लिए आवश्यक शर्तें

  • अभिभावकों की गुरुकुल की शिक्षापद्धति एवं व्यवस्था के प्रति श्रद्धा, आस्था और पूर्ण प्रतिबद्धता अनिवार्य है।

  • विद्यार्थी एवं उनके परिवार का जीवनशैली में पूर्णतः शाकाहारी होना एवं मद्यपान मुक्त होना आवश्यक है।

  • प्रवेश पाने वाले सभी विद्यार्थियों को गुरुकुल के अनुशासन, निर्धारित नियमों तथा दैनिक दिनचर्या का पूर्ण पालन करना अनिवार्य होगा।


🏕️ प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर

प्रत्येक विद्यार्थी को 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर से गुजरना होता है। यह शिविर गुरुकुल परिसर में आयोजित किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी की मानसिक, शारीरिक एवं सांस्कृतिक अनुकूलता का मूल्यांकन किया जाता है।


🤝 आर्थिक सहायता – छात्रवृत्ति सुविधा

गुरुकुल में आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति (scholarship) की सुविधा भी उपलब्ध है। इसका उद्देश्य है कि कोई भी योग्य बालक केवल आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित न रहे।


📜 हम क्यों विशेष हैं?

  • आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय परंपरा का समन्वय

  • गुरुकुल परंपरा में जीवन निर्माण की दिशा

  • नैतिकता, अनुशासन, सेवा और संस्कृति का समर्पित वातावरण

  • आत्मनिर्भर, संस्कारित, और कौशलयुक्त छात्र निर्माण


📞 संपर्क करें (For Admission Enquiry)

स्थान:गोलकुण्डा रोड कोल्हुखेड़ी, इमला पुलिस चौकी के पास, बैरसिया रोड भोपाल – 463101
मोबाइल:+919009631008,

+91 7999646061

ई-मेल: brvinay1972@gmail.com


🔔 ध्यान दें: गुरुकुल में प्रवेश एक दायित्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें केवल उन्हीं विद्यार्थियों को चयनित किया जाता है जो शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक रूप से इस जीवनशैली को आत्मसात करने के लिए तैयार हैं।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
🔹 विद्यार्थी की जानकारी: पूरा नाम (हिन्दी में):
🔹 अभिभावक की जानकारी: पिता का नाम:
क्या परिवार पूर्णतः शाकाहारी है?
क्या परिवार नशामुक्त है?
🔹 अन्य जानकारी: क्या विद्यार्थी को कोई दीर्घकालिक बीमारी है?
क्या विद्यार्थी ने पूर्व में किसी आवासीय संस्थान में अध्ययन किया है?
🔹 संलग्न दस्तावेज़:
मैं यह प्रमाणित करता/करती हूँ कि उपरोक्त दी गई सभी जानकारियाँ सत्य एवं सही हैं। मैं गुरुकुल के नियमों, अनुशासन और जीवनशैली को पूर्णतः स्वीकार करता/करती हूँ।
Scroll to Top

शुभ आगमन की पूर्व सूचना

*Your information has been submitted successfully.

There was an error submitting your information.

समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यसागर जी महाराज एवं वर्तमान आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के संघ के प्रमुख निर्यापक मुनि श्री नियम सागर जी महाराज के गुरुकुल आगमन की शुभ सूचना प्राप्त हुई है।
पूर्ण तिथिवार जानकारी शीघ्र ही वेबसाइट मुझे अपडेट कर दी जाएगी